श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर भक्त सहयोग करेः रंजीतानंद महाराज

0
397

कोटा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सान्निध्य में चलने वाले श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के महावीर नगर, इन्द्र विहार, राजीव नगर, अनन्तपुरा, विनोबा भावे नगर, रंगबाड़ी क्षेत्र के कार्यालय का शुभारंभ रविवार को काॅमर्स काॅलेज रोड पर किया गया। वहीं स्टेशन क्षैत्र के कार्यालय का शुभारंभ आरके काॅलोनी रंगपुर में हुआ। इस दौरान संन्तों के सान्निध्य मे यज्ञ कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान दो दर्जन कारसेवकों को दुपट्टा धारण करा और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

शुभारंभ समारोह में मोठा महादेव रायपुरा से परम सेव्य दशरथ दास महाराज, मंगलेश्वरी कालीभद्र रंगबाड़ी के परमसेव्य रंजीतानन्द महाराज, शुद्धाद्वैत आचार्य श्री बल्लभ सम्प्रदाय ब्रज अलंकार महाप्रभु मंदिर विनय बावा, आरएसएस के नगर संघचालक सत्यनारायण काष्ठ, विश्व हिन्दु परिषद के विभाग मंत्री मुकेश जोशी तथा श्रीरामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के भामाशाह प्रखण्ड के प्रमुख आशीष मेहता मंच पर उपस्थित रहे।

इस दौरान रंजीतानन्द महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के अभियान को सफल बनाने के लिए रामसेतु में वानर, भालू, गिलहरि ने भी सहयोग किया था तो आज प्रभु के मंदिर को बनाने के लिए हम सभी मानव भी भरपूर सहयोग करेंगे। मुकेश जोशी ने कहा कि 500 वर्षाें के संघर्ष के बाद आज यह दिन आया है। आशीष मेहता ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जिस दिन को देखने के लिए हमारी 8-10 पीढियां खप गईं, वह मंदिर का निर्माण होते हुए हम अपनी आंखों से देख रहे हैं। हमें प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए अपनी क्षमता से भी बढकर योगदान देना चाहिए। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा मोरपा वालों ने 1 लाख 11 हजार 111 रूपए की राशि भेंट करने की घोषणा की।

इस अवसर पर अभियान के सह प्रमुख धनराज गुर्जर, विहिप के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख राजेन्द्र जैन, सेवा प्रमुख सत्यनारायण नागर, कोषाध्यक्ष संजय जैन, धर्माचार्य प्रमुख रामावतार शास्त्री, नगर कार्यवाह देवेन्द्र मालव, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीताराम गोयल, भारतीय साहित्य परिषद के विभाग संगठन प्रमुख राजेन्द्र मोरपा, विहिप के जिलाध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल, भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष महावीर नागर, विभाग सेवा प्रमुख सुरेन्द्र गौतम, सह महानगर कार्यवाह महेश नागर, मनोज गौतम, मीठालाल गुप्ता, राष्ट्रीय सिक्ख संगत के संभाग प्रभारी तेजेन्द्र सिंह, कैलाश गौतम, रमेश सोनी, रमेश राठौर, मूलचन्द भट्ट, नन्दलाल गौड़, राजसिंह चैहान, रामबाबू गुप्ता समेत कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे।