जगन्नाथ पुरी में 21 जनवरी से दर्शन के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी नहीं

0
406

नई दिल्ली। पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने रविवार को बताया कि 21 जनवरी से मंदिर में प्रवेश के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। फैसला 21 फरवरी तक लागू रहेगा। कोरोना की वजह से करीब 9 महीने बंद रहे मंदिर को 3 जनवरी से भक्तों के लिए खोला गया था।

ममता का ऐलान- बंगाल में भी फ्री मिलेगी वैक्सीन
पश्चिम बंगाल में भी हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ये बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगवाएगी। हमारी सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। इससे पहले बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था।