कोटा में आज चार सेंटर्स पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

0
1107

कोटा। कोटा में हैल्थ डिपार्टमेंट वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में शुक्रवार को टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने चार सेंटर्स का चयन किया है। यहां सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वॉलंटियर्स को डमी वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण के प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि नए अस्पताल, विज्ञान नगर और मंडाना सीएचसी के साथ एक निजी अस्पताल में ड्राई रन होगा। मॉनिटरिंग के लिए हर सेंटर पर प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं।

नए अस्पताल के लिए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम और निजी अस्पताल के लिए डॉ. सौरभ शर्मा, विज्ञान नगर सीएचसी में नरेंद्र वर्मा व मंडाना में डॉ.अभिमन्यु शर्मा, प्रभारी मॉनिटरिंग और ट्रेनिंग के रूप में व्यवस्थाएं देखेंगे। वहीं, आर्मी हॉस्पिटल और फील्ड हॉस्पिटल के 5-5 अधिकारी कर्मचारी भी शामिल होंगे। जो टीकाकरण से संबंधित कार्य देखेंगे और ट्रेनिंग लेंगे। आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टर-कर्मचारी मंडाना सीएचसी पर जबकि, फील्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर-कर्मचारी विज्ञान नगर सीएचसी पर लगाये गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने एप्प पर रजिस्टर्ड वॉलंटियर्स को मैसेज भेजे हैं। किसी सेंटर से 25 और किसी सेंटर से 30 लाभार्थियों को मैसेज भेजा है। साथ ही फोन के जरिये भी उन्हें सूचित किया है। ड्राई रन का मतलब वैक्सीनेशन से पहले रिहर्सल। यानी टीकाकरण के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को सुरक्षित और सतर्कता से पूरा करना।

आरसीएचओ डॉक्टर झालानी ने बताया कि ड्राई रन के दौरान वॉलंटियर्स को रजिस्ट्रेशन कक्ष में पहुंचकर वहां मौजूद वेरिफायर (व्यक्ति) को आईडी व मोबाइल पर आया मैसेज दिखाएगा। वेरिफायर, आईडी और मैसेज चेक करेगा। इसके बाद कक्ष में उससे मेडिकल सम्बन्धी पूछताछ होगी। गंभीर बीमारियों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे कक्ष में सम्बन्धित व्यक्ति को डमी वैक्सीन लगाई जाएगी। तीसरे कक्ष में वैक्सीन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा।

फर्स्ट फेज में कोटा जिले में 13 से 15 हजार हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाए जाएगा। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने करीब 130 सेशन का प्लान किया है। लगभग 70 से 80 सेंटर्स पर 130 सेशन किये जाएंगे। कुछ सेंटर ऐसे है जहां एक से अधिक सेशन होंगे।