नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 71 रुपये की गिरावट के साथ 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 51,196 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 156 रुपये बढ़कर 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह भाव 69,926 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,949 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.54 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 51,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 60 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,292 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.11 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,956.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 193 रुपये की तेजी के साथ 71,051 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 193 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,051 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 16,013 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.87 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।