Mahindra की धांसू SUV और Electric Cars जल्द ही होगी लॉन्च

0
563

नई दिल्ली।देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) नए साल में कार लवर्स को सरप्राइज देने वाली है और आने वाले दिनों में कई धांसू SUV और Electric Cars लॉन्च करने वाली हैं। सबसे पहले तो महिंद्रा अपनी धांसू एसयूवी एक्सयूवी500 का अपग्रेडेड वर्जन New Generation Mahindra XUV500 लॉन्च करने वाली है। इसके बाद Next Gen Mahindra Scorpio लॉन्च करने वाली है। फिर अगले कुछ महीनों में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट eKUV100 और eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जिनका लंबे समय से इंतजार है।

ज्यादा पावरफुल XUV500
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने या फरवरी महीने में New-Gen XUV500 लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस 7 सीटर एसयूवी में पुरानी एक्सयूवी500 की अपेक्षा काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही नई एक्सयूवी500 को 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 190bhp और 180bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। महिंद्रा इस एसयूवी में ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी दे सकती है, जो कि इस सेगमेंट की कारों में नहीं है।

बेहतर लुक और धांसू फीचर्स
महिंद्रा जल्द ही अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio 2021 भी लॉन्च करने वाली है, जो कि बहुत सारे कॉस्मेटिक बदवाल के बाद और ज्यादा बेहतर हो गई है। नई स्कॉर्पियो को 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन में भी पेश किया जाएगा, जो कि 150bhp से लेकर 158bhp तक का पावर जेनरेट कर सकता है। महिंद्रा की इन दोनों पॉप्युलर एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ये दोनों ही कारें महिंद्रा के नए लोगो के साथ आएगी।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर
महिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra eKUV100 और Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं। इसके बाद कंपनी New Mahindra Treo, Treo Zor के साथ ही Mahindra Atom electric quadricycle भी लॉन्च करेगी। दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है।