सिक्का के इस्तीफे की खबर आने के बाद इन्फोसिस के निवेशकों ने 30,000 करोड़ रुपये गंवाए
मुंबई। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के शेयर शुक्रवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के इस्तीफे के बाद करीब 10 फीसदी तक टूट गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इन्फोसिस के शेयर 9.60 फीसदी की गिरावट के साथ 923.15 प्रति शेयर रहे। सिक्का का सदमे से बाजार में भी गिरावट आई।
सेंसेक्स 270.78 अंकों की गिरावट के साथ 31524.68 पर बंद हुआ तो निफ्टी 66.75 अंक लुढ़क कर 9837.40 पर आ गया। कंपनी के शेयर में आई गिरावट से बीएसई के आईटी सूचकांक में 369.19 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट रही।
इन्फोसिस ने शुक्रवार को बताया कि सिक्का ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।’
निदेशक मंडल ने हालांकि सिक्का को 31 मार्च, 2018 तक कंपनी का नया सीईओ और एमडी चुने जाने तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। सीईओ और एमडी पद से सिक्का का इस्तीफा निवेशकों को रास नहीं आया।
सिक्का के इस्तीफे की खबर आने के बाद इन्फोसिस के निवेशकों ने 30,000 करोड़ रुपये गंवाए, कंपनी की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट आई और यह 2.34 लाख करोड़ से घटकर 2.04 लाख करोड़ रह गई।