रेलवे ने दी 24 नई स्पेशल ट्रेन को मंजूरी, यहां देखें लिस्ट

    0
    861

    नई दिल्ली। कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 24 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे पहले से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है ऐसे में यात्रियों को 24 और स्पेशल ट्रेनों के संचालन से राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुताबिक कई ट्रेनों का संचालन वैष्णो देवी के लिए होगा।

    इस पहले रेलवे ने रांची और हावड़ा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया। इस रूट पर यात्रियों को बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

    24 नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

    1. ऋषिकेश- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (14609)
    2. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश (14610)
    3. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04672)
    4. बांद्रा टर्मिनस- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (04671)
    5. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-गांधीधाम (04676)
    6. गांधीधाम-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (04675)
    7. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा (04678)
    8. हापा- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (04677)
    9. श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर (04680)
    10. जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (04679)
    11. छपरा-मथुरा स्पेशल (05117)
    12. मथुरा-छपरा स्पेशल (05118)
    13. जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल (02191)
    14. हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल (02192)
    15. कानपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशल (02033)
    16. नई दिल्ली-कानपुर सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशल (02034)
    17. प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल (04131)
    18. उधमपुर-प्रयाग राज स्पेशल (04132)
    19. प्रयागराज-देहरादून स्पेशल (04113)
    20. देहरादून-प्रयागराज स्पेशल (04114)
    21. ग्वालियर-बरौनी स्पेशल (04195)
    22. बरौनी-ग्वालियर स्पेशल (04186)
    23. नांदेड-अमृतसर स्पेशल (02715)
    24. अमृतसर-नांदेड स्पेशल (02716)