Oppo Reno5 Pro+ 24 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
591

नई दिल्ली। ओप्पो ने इस महीने की शुरुआत में Reno 5 और Reno 5 Pro को चीन में लॉन्च किया था। इस इवेंट में कंपनी ने कन्फर्म कर दिया था कि वह Reno 5 Pro+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च करेगी। हाल में इस स्मार्टफोन को TENAA पर फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया था। इस लिस्टिंग के मुताबिक फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की बात को कंपनी ने वीबो पर कन्फर्न भी कर दिया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा कि रेनो5 प्रो+ में Sony IMX766 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाले दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें सोनी IMX766 कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन को मैट फिनिश और डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर आप चार रियर कैमरे को भी देख सकते हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

12जीबी रैम और 65वॉट फास्ट चार्जिंग
फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।