रामगंजमंडी में धनिया के भाव

0
567

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया की आवक 2500 बोरी की रही। भाव स्थिर रहे। धनिया चालू हल्का व पुराना 4900 से 5100 रु, बदामी 5150 से 5300 रु, ईगल 5400 से 5800 रु, स्कुटर 5900 से 6100 रु, चालू रंगदार कोल्ड 6300 से 6800 रु, बेस्ट ग्रीन कोल्ड क्वालिटी 7000 से 7800 रु, काला (ब्लेक) चालू 4400 से 4550 रु, बेस्ट (ब्लेक) 4600 से 4700। रुपये प्रति क्विंटल।