कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा जून 2021 के लिए नया शेड्यूल जारी

0
850

नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2021 के लिए कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीएसआई की वेबसाइट icsi.edu पर कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस का संशोधित टाइमटेबल जारी किया गया है। साथ ही दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।

नये टाइमटेबल के अनुसार, सीएस फाउंडेशन (CS Foundation) की परीक्षा 5 और 6 जून 2021 को ली जाएगी। जबकि एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाएं 1 जून 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेंगी।

संस्थान ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स दिसंबर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वे जून 2021 की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि उन्हें इसका वैध कारण देना होगा। दिसंबर 2020 की परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुनने के लिए स्टूडेंट्स को 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था।

आईसीएसआई की दिसंबर परीक्षा 21 दिसंबर 2020 से लेकर 30 दिसंबर 2020 तक चलेगी। देशभर के 262 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है। इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए संस्थान ने 45 नये केंद्र बनाए हैं। इनमें से 26 महाराष्ट्र (मुंबई, ठाणे व नवी मुंबई) में हैं। जबकि अन्य भुवनेश्वर, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलुरू व चेन्नई में बनाए गए हैं।

दिसंबर 2020 कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ICSI की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।