मुंबई। कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में नर्स बनकर हिस्सा लेने वाली ऐक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा को 10 दिसंबर को पैरालिसिस अटैक आया, जिसके तुरंत बात शिखा को आनन-फानन में मुंबई के जुहू में स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 2 दिन के बाद यानी 12 दिसंबर को जब उनके सेहत में कोई सुधार नहीं दिखाई दिया तो उन्हें मुंबई के परेल में स्थित KEM अस्पताल के ICU में एडमिट कर दिया गया।
इस समय शिखा KEM अस्पताल के ICU में भर्ती हैं, लेकिन उनके शरीर का दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा है। जब हमने शिखा की तबियत के बारे में जानने की कोशिश की तो शिखा ने बड़ी मुश्किल से एक मेसेज के जरिए जवाब दिया। शिखा ने हॉस्पिटल में मौजूद अपनी फिल्म ‘कांचली’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर देदीप्य जोशी की मदद से अपना यह मेसेज भेजा और अपनी तबियत की जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत ज्यादा परेशानी और दर्द में हैं।
KEM में ट्रांसफर हो गई हूं, यहां ICU में हूं
शिखा ने बताया, ‘मुझे BMC के कमिश्नर चन्द्र शेखर जी ने कूपर अस्पताल से KEM में ट्रांसफर करवाया। केम अस्पताल में मशहूर नन्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर नितिन दांगे सर की टीम के अंतर्गत मेरा इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मेरा ख्याल बहुत ही अच्छे ढंग से रखा।
शिखा की यह चिट्ठी आप भी पढ़ें
सादर नमस्कार, मैं देदीप्य जोशी (कांचली फ़िल्म का निर्माता-निर्देशक) सुश्री शिखा मल्होत्रा की ओर से ये वक्तव्य भेज रहा हूं, ‘आप सब को बताना चाहती हूं कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार है किंतु रफ्तार धीमी है। शरीर के दाहिने हिस्से में कोई हलचल नही है और कब मैं फिर से अपने पैरों पर चल पाउंगी, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी.. दूसरी तरफ मुझे इतने दिनों से मेरी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘कांचली’ का डिजिटल प्लेटफार्म पर आने का बेसब्री से इंतज़ार था और जब फ़िल्म अल्ट्रा मूवी पार्लर नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज तो हुई पर तब मैं इस मुश्किल घड़ी से बाबस्ता हो गई।’
प्रतिभा और जुनून की मुझमें कोई कमी नहीं
‘मेरी फिल्म का लिंक आपसे शेयर कर रही हूं, विश्वप्रसिद्ध लेखक विजयदान देथा की कहानी ‘केंचुली’ पर आधारित मेरी इस फ़िल्म कांचली में मेरे अलावा संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में है, आप फ़िल्म देखिए, अगर आपको फ़िल्म पसन्द आए तो कृपया फ़िल्म के बारे में कोई लेख, समीक्षा अवश्य लिखें… आपकी कलम से निकले शब्द मेरी इस फ़िल्म को चर्चित कर सकते हैं और इसका लाभ कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष रूप से मुझे और मेरे करियर को भी होगा। प्रतिभा और जुनून की मुझमें कोई कमी नहीं बस आपका हल्के से आगे की ओर धकेलना मेरी अचानक अटक गई नैया को किनारे पर पहुंचा सकता है। प्रत्युत्तर का इंतज़ार रहेगा।’
आपको बता दें, शिखा के शरीर का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। शिखा मल्होत्रा खुद एक ट्रेंड नर्स हैं और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने मुंबई के अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा लगातार पिछले महीने तक की थी। बीते दिनों शिखा खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं।
10 दिसंबर को आया पैरालिसिस अटैक
शाहरुख खान के साथ ‘फैन’ फिल्म में काम करने वाली शिखा की हालत ठीक नहीं है, वह दर्द में हैं… वह बोल नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस कोविड-19 संक्रमण से तो उबर गई थीं, लेकिन उन्हें इससे जुड़ी दूसरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो गईं। गुरुवार रात को पैरालिसिस अटैक आया। शिखा अक्टूबर महीने में कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। कूपर अस्पताल में भर्ती शिखा की एक तस्वीर भी सामने आई थी, अब हमें शिखा के केम अस्पताल की तस्वीर भी प्राप्त हो गई है
मार्च महीने से ही मरीजों की सेवा में जुटी थीं शिखा
बता दें, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में शिखा मल्होत्रा ने तय किया कि वह अपनी नर्सिंग की डिग्री के तहत मरीजों की सेवा करेंगी। वह 27 मार्च से मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बतौर नर्सिंग ऑफिसर काम कर रही थीं।