मुंबई। बॉलीवुड ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को गांधीनगर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से सेलेब्रिटीज का डेटा मिल गया है। इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड समेत मुंबई के ड्रग्स पैडलर्स के 100 गैजेट्स से डेटा रिट्राइव किया गया था।
FSL से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में NCB ने 500 HD मूवी के बराबर डेटा इकट्ठा किया है। इससे NCB को यह जानकारी मिलेगी कि कौन-सा ड्रग पैडलर किस एक्टर के कब-कब संपर्क में आया।
FSL के पास पहुंचे 2 हार्ड डिस्क बराबर डेटा में वॉट्सऐप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लिपिंग्स का दो साल का डेटा मौजूद है। इनमें से 30 मोबाइल डेटा की फाइनल रिपोर्ट मिल गई है। इनमें से 10 फोन अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के भाई के ही हैं। अभी 70 गैजेट्स का जांच जारी है।
फिल्म निर्माता करन जौहर के वकील और उनके लिए काम करने वाले 3 लोग मुंबई NCB ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे । गुरुवार को NCB ने उनके घर पर 2019 में हुई पार्टी के बारे में पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि, NCB ने उन्हें अपने प्रतिनिधि भेजने की सहूलियत दी थी। सूत्रों की माने तो आज की पूछताछ के बाद NCB करन जौहर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने या ना बुलाने पर फैसला करेगी।
घर पर हुई पार्टी में करण को क्लीन चिट
करन जौहर ने 28 जुलाई 2019 को हाउस पार्टी होस्ट की थी। इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर समेत कई लोग मौजूद थे। पार्टी का वीडियो खुद करन जौहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे थे।