करण जोहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भेजा जवाब

0
535

नई दिल्लीl फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को 2019 में घर पर हुई पार्टी को लेकर अपना जवाब भेज दिया हैl इस पार्टी के वीडियो वायरल हुए थेl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करण जोहर को नोटिस जारी कर इस वीडियो बारे में पूछा थाl इस पार्टी पर आरोप लगा है कि इस पार्टी के दौरान ड्रग्स का उपयोग किया गया थाl

एएनआई ने बताया था कि एनसीबी को जो डॉक्यूमेंट मिले हैंl अब उनकी जांच चल रही है और अब वह करण जोहर से वीडियो फुटेज की सत्यता के बारे में पूछ रही हैl एनसीबी अधिकारी के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया है, ‘जो वीडियो वायरल हुआ था, उसी के संदर्भ में नोटिस जारी किया गया हैl मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जोहर के घर पर हुई पार्टी पर प्रश्नचिन्ह लगा था इसमें कई कलाकारों ने भाग लिया थाl सभी कलाकार वीडियो में नशे की हालत में नजर आ रहे थेl इसके बाद उनकी शिकायत मुंबई जोनल यूनिट को भेज दी गई थीl’

करण जोहर ने पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वक्तव्य जारी कर इसे दुर्भावनापूर्ण और गलत बताया थाl गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड कलाकारों पर एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है और कई कलाकारों से बॉलीवुड और ड्रग्स नेक्सस के बारे में पूछताछ भी कर चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया थाl इसमें धर्मा प्रोडक्शन का एक कर्मचारी भी शामिल हैl वहीं दिवंगत सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी हैl हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थीl

एनसीबी ड्रग्स नेक्सस मामले में सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर चुकी हैl एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया से जैसे कलाकारों को भी गिरफ्तार कर चुकी हैl करण जोहर बॉलीवुड में अपनी पार्टियों के लिए फेमस हैl