करण जौहर पर NCB का शिकंजा, नोटिस भेजकर घर पर हुई पार्टी की मांगी डिटेल

0
542

मुंबई। बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर हुई पार्टी के वायरल वीडियो को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें तलब किया है। मुंबई एनसीबी ने करण जौहर को इस संदर्भ में एक नोटिस दिया है। एनसीबी ने उनसे बी-टाउन सिलेब्स के लिए हुई पार्टी की डिटेल देने के लिए कहा है। बता दें कि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी को लेकर एनसीबी से शिकायत की थी।

करण जौहर को 2019 की पार्टी से जुड़े तमाम रिकॉर्ड मुहैया कराना है। जैसे पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे। किस कैमरे से वीडियो शूट हुए। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था। करण जौहर से ये तमाम जानकारियां शुक्रवार यानी 18 दिसंबर तक मुहैया कराने को कहा गया है। फिलहाल, अभी किसी को पूछताछ के लिए समन नहीं भेजा है। नोटिस में उन्हें पेश होने के लिए नहीं कहा गया है।

इस वीडियो के बारे में करण जौहर ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि साल 2019 की हाउस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ। करण जौहर ने लिखा था कि न तो वह ड्रग्स लेते हैं न ही इसे प्रमोट करते हैं। उनकी इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विकी कौशल सहित कई सिलेब्स थे।

बीते दिनों अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह स‍िरसा ने दावा किया था जल्द ही एनसीबी करण जौहर को समन देगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की इस पार्टी की शिकायत एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से की थी और सबूत के तौर पर वीडियो सौंपा था।