नई दिल्ली। अगर आप Vodafone Idea यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वाईफाई कॉलिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। यानि अब Vodafone Idea यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। बता दें कि Airtel और Reliance Jio ने पिछले साल ही वाईफाई कॉलिंग फीचर को पेश कर दिया था जबकि Vodafone Idea को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन अभी भी यह सर्विस केवल दो ही सर्किल्स में उपलब्ध होगी।
Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार Vodafone Idea ने फिलहाल अपनी वाईफाई कॉलिंग सर्विस को महाराष्ट्र-गोवा और कोलकाता सर्किल्स में ही लॉन्च किया है। जिसका मतलब है कि अभी केवल इन दो सर्किल्स के यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन कंपनी जल्द ही चरणबद्ध तरीके से अपनी इस सर्विस को दूसरे सर्किल्स में भी पेश करेगी।
Telecom Talk रिपोर्ट के मुताबिक की कस्टमर केयर सपोर्ट टीम ने कहा, ‘नमस्ते! वाई-फाई कॉलिंग (वाई-फाई कॉलिंग) एक एकीकृत सेवा है जो आपको वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन जैसे कि आपके होम ब्रॉडबैंड, कार्यालय ब्रॉडबैंड या सार्वजनिक वाई-फाई पर वॉइस कॉल करने और प्राप्त करने की अनुमति देती है। इससे आपको कम नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में वॉयस कॉल करने में मदद मिलेगी। यह महाराष्ट्र और गोवा, कोलकाता सर्किल के लिए लागू है और 15 दिसंबर 2020 से उपलब्ध हो गई है।’
बता दें कि Reliance Jio और Airtel ने पिछले साल वाईफाई कॉलिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। जिसके बाद से Vodafone Idea यूजर्स भी इस सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने अपने यूजर्स को कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की टेस्टिंग कर रहे हैं। साल 2019 की शुरुआत में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Vodafone Idea दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से पहले वाईफाई कॉलिंग फीचर रोलआउट करेगी। लेकिन Vodafone और Idea के नेटवर्क इंटीग्रेशन के कारण कंपनी इस सर्विस को लॉन्च नहीं कर पाई थी।