बजट रेंज स्मार्टफोन Vivo Y12s भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
551

नई दिल्ली। Vivo Y12s को इंडोनेशिया और वियतनाम समेत कई देशों में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले और 128GB स्टोरेज जैसे कई खास फीचर्स उपलब्ध होंगे। हालांकि, भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की है कि Vivo Y12s को भारत में BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। जिसका मतलब है कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। साथ ही शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में कंपनी का अपकमिंग फोन मॉडल नंबर V2026 नाम से लिस्टेड है। इससे पहले यही मॉडल नंबर गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया जा चुका है।

Vivo Y12s की संभावित कीमत
Vivo Y12s की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसके 3GB + 32GB मॉडल की कीमत VND 3,290,000 यानि करीब 10,500 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB मॉडल की कीमत VND 4,290,000 यानि लगभग 13,700 रुपये है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo Y12s के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y12s एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे octa-core MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में डयूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।