NTSE Stage-1: राजस्थान में 13 दिसम्बर को होगी परीक्षा

0
818

कोटा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई-2020) के प्रथम चरण की परीक्षा राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। पहली पारी में मेंटल एबीलिटी टेस्ट (मेट) की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 व दूसरी पारी में स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सेट) की परीक्षा 1.30 से 3.30 बजे तक होगी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के पीएनसीएफ विभाग प्रमुख व वाइस प्रसीडेंट अमित गुप्ता ने बताया कि कोटा में 9 स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम चरण में होने वाली इस परीक्षा की आंसर की और पेपर सोल्युशन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा 13 दिसम्बर को ही शाम 5 बजे से एलन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एनटीएसई स्टेज-1 में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स स्टेज-2 की परीक्षा देंगे जो कि 13 जून 2021 को एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से पूरे देश में आयोजित की जाएगी।

द्वितीय चरण के बाद चयनित 2 हजार स्टूडेंट्स का स्कॉलरशिप के लिए चयन किया जाएगा। इसमें कक्षा 11 व 12 के स्टूडेंट्स को 1250 तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को 2 हजार रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है। स्टेज-1 व स्टेज-2 दोनों में 2 पेपर लिए जाएंगे। प्रत्येक पेपर-1 मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (मेट) व पेपर-2 स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सेट) 100-100 अंको के होंगे। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही रखा गया है। सुनिश्चित करें कि आप पूरे 200 प्रश्नों के जवाब दें।

पूरा पेपर अच्छी तरह पढ़ें
गुप्ता ने बताया कि शुरू करने से पहले पेपर को समझने के लिए 4-5 मिनट का समय लें। इससे आपको पेपर और उसके कठिनाई अच्छी तरह समझ आएगी। सरल सवालों के पहले हल करें। इससे कम समय में अधिक प्रश्न हल होंगे और कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। ओ एम आर भरते रहें, प्रत्येक 10-15 प्रश्नों को हल करके उत्तरों को ओ एम आर में भरना उचित होता है।