सेंसेक्स की 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 91,629 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

0
532

नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त का माहौल रहा। इससे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 91,629.28 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें ICICI बैंक और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर बनकर उभरे। बीते सप्ताह BSE में 929.83 पॉइंट या 2.10% की बढ़त दर्ज की गई।

बीते सप्ताह निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक ICICI बैंक के मार्केट कैप में 20,272.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ बैंक का मार्केट कैप उछलकर 3,46,497.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। TCS का मार्केट कैप 17,579.92 करोड़ रुपए बढ़कर 10,22,900.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 16,694.01 करोड़ रुपए उछलकर 2,69,449.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

IT कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 14,524.89 करोड़ रुपए बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। FMCG कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 11,970.99 करोड़ रुपए बढ़कर 5,14,118.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 10,586.86 करोड़ रुपए बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गय

HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते सप्ताह BSE में HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। HDFC बैंक के मार्केट कैप में 30,589.19 करोड़ रुपए की गिरावट रही। इस साथ बैंक का मार्केट कैप गिरकर 7,62,747.36 करोड़ रुपए रह गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 11,037.31 करोड़ रुपए की कमी के साथ 3,65,448.53 करोड़ रुपए रह गया है। दिग्गज लेंडर कंपनी HDFC का मार्केट कैप 1,803.38 करोड़ रुपए गिरकर 4,04,192.73 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 1,708.34 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,93,758.31 करोड़ रुपए रह गया है।

मार्केट कैप के लिहाज से कंपनियों की रैंक
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।