कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के जन जागृति अभियान के तहत आज शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ द्वारा बाजारों मे राहगीरों को मास्क का वितरण एवं दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर चिपकाए गए। शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश टेकवानी एवं सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद नरेश शर्मा ने प्रतिष्ठानों पर जाकर एवं आम राहगीरों को मास्क वितरण के साथ मास्क लगाने की हिदायत दी।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार महासंघ ने पूरे शहर में जनजागृति अभियान चला रखा है, जिसके तहत हजारों मास्क वितरण एवं दुकानों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाकर उनकी पालना करवाई जा रही है। व्यापार महासंघ कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है। शीघ्र ही इसके परिणाम पुनः दिखने लगेंगे, बशर्ते लोग सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 माह से कोरोना के कारण शहर में रक्तदान शिविर नहीं लगने से शहर में रक्त की कमी आ रही है, जिसके चलते थैलेसीमिया के मरीज को इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। महासंघ ने सभी क्षेत्रीय व्यापार संघों से अपील की है कि वह पुनः अपने-अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की कमी को दूर करें।
व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि क्षेत्रीय व्यापार संघों द्वारा पूरे साल कई रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं लेकिन कोरोना के चलते व्यवधान आ गया है । उन्होने बताया कि पिछले 8 माह से सभी वर्गों ने कोरोना के चलते भारी परेशानियों के साथ समय निकाला है। कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रथम प्राथमिकता के साथ शहर में जनजागृति अभियान चला रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।