नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश करेगी। यह खासतौर पर एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जो 6GB रैम और हाई रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। Micromax के नए फोन को In सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। फिलहाल Micromax के नए स्मार्टफोन पर काम जारी है।
यह स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कोई खुलासा नही हुआ है। लेकिन Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा नए स्मार्टफोन की तरफ इशारा कर दिया है। Micromax ने चीनी स्मार्टफोन की टक्कर में भारत में दोबारा वापसी की है। ऐसे में उम्मद जताई जा रही है कि कंपनी के नए स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा।
Micromax जल्द शुरू करेगा ऑफलाइन सेल
राहुल शर्मा और Micromax India के प्रोडक्ट हेड सुनील ने एक वर्चुअल सेशन को संबोधित करते हुए Micromax ने इशारा किया कि कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में जल्द ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। 6GB रैम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन बिल्कुल नया होगा। कंपनी ने साफ किया कि यह हालिया लॉन्च Micromax Note 1 का नया वेरिएंट नही होगा। बता दें कि Micromax Note 1 स्मार्टफोन पहले से ही 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
कंपनी लॉन्च कर चुकी है दो स्मार्टफोन
भारतीय बाजार में Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। Micromax In note 1 के 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart और Micromax वेबसाइट से होगी। Micromax In 1b स्मार्टफोन भी दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये होगी, जबकि 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में आएगा।