कोटा। शादी समाराेह में मैरिज गार्डन परिसर के अंदर डीजे बजाया जा सकता है और महिला संगीत का कार्यक्रम भी किया जा सकता है। इसके लिए काेराेना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालना करना हाेगा। डांस से लेकर दर्शक दीर्घा तक में साेशल डिस्टेंसिंग रखनी हाेगी। सड़क या सावर्जनिक स्थान पर डीजे नहीं बजाया जा सकेगा और निकासी, बारात पर राेक रहेगी। विवाह समाराेह में काेराेना गाइडलाइन काे लेकर आयाेजनकर्ताओं में अभी भी काफी असमंजस है।
डीजे पर राेक की सूचना से कई जगह महिला संगीत के कार्यक्रम रद्द हाे गए। ऐसे में एसडीएम दीपक मित्तल ने बताया कि डीजे बजाना और महिला संगीत का कार्यक्रम हाे सकता है, लेकिन मैरिज गार्डन परिसर में ही इसकी इजाजत है।
शादी समारोहों की जांच करने पहुंची 17 टीमें
काेराेना गाइड लाइन की पालना की जांच करने के लिए पुलिस और प्रशासन की 17 टीमाें ने शहर के मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया। संचालकाें काे निर्देश दिए कि समाराेह के पहले और बाद में गार्डन काे सेनेटाइज करें। इस दाैरान कहीं काेई जुर्माना नहीं किया गया। कलेक्टर उज्जवल राठाैड़ ने शहर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियाें काे शामिल कर 17 टीमें बनाई हैं।
इन टीमाें ने एसडीएम दीपक मित्तल के नेतृत्व में मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया। कोऑर्डिनेशन कर रहे एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेठा ने बताया कि टीमाें ने सभी जगह निरीक्षण किया। वहीं एएसपी सिटी प्रवीण जैन ने बताया कि सभी थानाधिकारियाें ने अपने-अपने क्षेत्र के मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया।