कोटा। शहर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आमजन के साथ साथ प्रशासनिक हल्के में भी कोरोना का ख़ौफ़ नजर आने लगा है। शादियों के सीजन में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल की है। अब विवाह समारोह आयोजन की सूचना ऑन लाइन ई मेल से देनी होगी। इस सम्बंध में कोटा एसडीएम ने एक ई मेल आईडी जारी किया है।
शादी का सीजन आते ही उपखंड अधिकारी कार्यालय पर आवेदकों की संख्या बढ़ने लगी थी। कार्यालय पर आकर लोग ऑफ लाइन आवेदन जमा करा रहे थे। जिसके चलते कोविड गाइड लाइन की पालना नही हो पा रही थी। उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि आमजन की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने ऑन लाइन आवेदन का निर्णय लिया
ये सूचना देनी होगी
आवेदक को नाम व पता, विवाह स्थल,थाना क्षेत्र से सम्बंधित सूचना ई मेल करनी होगी। आवेदक को ई मेल के जरिये रिसिप्ट मिलेगी। मौके पर जाँच अधिकारी के आने पर आवेदक को रिसिप्ट दिखानी होगी
1500 से अधिक आवेदन आ चुके
शहर में देवउठनी ग्यारस पर उपखंड कार्यालय में अबतक 1554 आवेदन आ चुके। पहले प्रतिदिन 40 से 50 आवेदन रोज आते थे। निकाय चुनाव बाद से ही आवेदन की संख्या में इजाफा हो गया। उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से प्रतिदिन 200 आवेदन आ रहे है। इस कारण सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए विवाह समारोह आयोजन की सूचना देने के किये ऑन लाइन व्यवस्था शुरू की।