दिल्ली सर्राफा/ सोना महंगा, चांदी 185 रुपये सस्ती, जानिए आज के भाव

0
609

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की हाजिर कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 57 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से सोने का भाव 49,767 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 49,710 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने से इतर चांदी के घरेलू हाजिर भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव में 185 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 61,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले पिछले सत्र में चांदी 61,536 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि कनाडा और विश्व के अन्य हिस्सों में ताजा लॉकडाउन लगने व आर्थिक वृद्धि की चिंताओं के चलते सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर सोनाचांदी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम वैश्विक स्तर पर सोने का फरवरी, 2021 वायदा भाव 0.43 फीसद या 8.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1870.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.22 फीसद या 4.03 डॉलर की गिरावट के साथ 1866.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी की बात करें, तो सोमवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा (मार्च, 2021) भाव 1.41 फीसद या 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.70 फीसद या 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 24.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।