कोटा।सर्दी बढने के साथ ही कोटा में कोरोना का प्रकोप बढता जा रहा है, यदि हमने सावधानी नहीं बरती तो अंजाम बेहद पीडादायी होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 203 नए मामले सामने आए हैं। जबकी शुक्रवार को 175 और गुरुवार को भी 203 मामले सामने आए थे।
ऐसे में कोरोना पॉजीटिव की संख्या तेजी से बढ रही है। बिगडते हालातों के बीच एक बार फिर आमजन के साथ प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। कोरोना से बचना है तो मास्क ही वैक्सीन का काम कर रहा है।
कोरोना से बिगडते हालातों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक बुलाई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कठोर निर्णय लेने की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में कोटा, जोधपुर व अन्य जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।