मुंबई। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर कानून लाने वाली है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। इस कानून को लाने से पहले राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल एक यूजर ने लव जिहाद को लेकर एक ट्वीट किया। उसमें लिखा है, ‘चलिए एक बार को मान लें कि लव जिहाद वास्तविक है और इसे ठीक करने की जरूरत है। आप धारा 366 (जबरन शादी), धारा 415 (धोखाधड़ी), धारा 340 (जबरन कारावास) और धारा 383 (जबरन वसूली) का उपयोग करके मुकदमा क्यों नहीं चला सकते? धारा 366 में 10 साल की जेल है। आप नया कानून क्यों चाहते हैं?’
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने बताया कि सरकार लव जिहाद कानून क्यों लाना चाहती है। उन्होंने लिखा, ‘सांप्रदायिक उन्माद को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान झूठ फैलाने के लिए, युवा मुस्लिम पुरुषों का अपराधीकरण करने के लिए, हिंदू महिलाओं और उनकी कामुकता को नियंत्रित करने के लिए, समुदायों के बीच खाई और गहरी करने के लिए, झूठे दुश्मन पैदा करने और उनके प्रति बड़े पैमाने पर घृणा करने के लिए।’
इससे पहले अभिनेता जीशान अयूब ने भी लव जिहाद को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ‘प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा!!! या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!!! घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाईं जाएंगी!! लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है! वाह साहेब वाह!!!’
एक सोशल मिडिया यूजर ने लिखा है कि क्या कोई मुस्लिम युवती धर्म बदल कर क्या हिन्दू युवक से प्रेम विवाह कर सकती है या हिन्दू युवक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह कर सकता है। अगर यह स्वीकार नहीं तो लव जिहाद पर कानून बनाने के मामले में स्वरा भास्कर का पेट क्यों दुःख रहा है। यह स्वरा भास्कर का पब्लिसिटी स्टंट है।
बता दें कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने आजाद मैदान में शहीद स्मारक ‘अमर जवान ज्योति’ पर तोड़फोड़ करने वाली तस्वीरों को फोटोशॉप बता दिया था। इसके बाद स्वरा को काफी ट्रोल किया गया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।