70 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड डेटा

0
729

स्वतंत्रता दिवस पर रिलांयस कम्यूनिकेशन का तोहफा

मुंबई। टेलिकॉम कंपनियों में डेटा को लेकर मची प्राइस वॉर के बीच रिलायंस कम्यूनिकेशन ने नया धमाकेदार ऑफर पेश किया है। भारत की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने महज 70 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड डेटा देने की घोषणा की है। हालांकि, स्पीड आपको 2G वाली मिलेगी।

यह ऑफर प्रीडेप यूजर्स के लिए है, जिसका फायदा वह 14 से 16 अगस्त के बीच रिचार्ज कराकर उठा सकते हैं। ‘डेटा की आजादी’ नाम के इस ऑफर में 56 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा।

आरकॉम जीएसएम सिम यूजर्स को एक साल तक हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। आरकॉम LTE सिम कार्ड वाले ग्राहक भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक साल तक हर महीने 1GB डेटा मिलेगा।

इससे पहले कंपनी ने एक अन्य ऑफर के तहत 147 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा देने की घोषणा की है। कंपनी ने 299 रुपये वाला भी एक प्लान पेश किया था, जिसमें अनलिमिडेट कॉल, अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड एसएमस की सुविधा है।