दीवाली ऑफर्स/ महिंद्रा की 7 सीटर कार पर भारी डिस्काउंट

0
759

नई दिल्ली। भारत में फैमिली कारों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद है। Toyota से लेकर Maruti Suzuki तक के लाइनअप में फैमिली कारों को शामिल किया गया है। Mahindra के लाइनअप की बात करें तो इसमें भी Marazzo शामिल है। ये एक 7 सीटर एमपीवी है जिस पर कंपनी बंपर दिवाली डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

आपको बता दें कि बड़ी फैमिली के लिए ये एक परफेक्ट कार है और अगर आप भी Mahindra Marazzo खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आज इसकी खासियत और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर: Mahindra Marazzo की बात करें तो इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। ये इंजन 3,500 आरपीएम पर 121 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 1,750 से 2,500 आरपीएम पर 300 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया।

फीचर्स: अगर बात एक्सटीरियर की बात करें तो नई मराजो बीएस6 में आपको कॉर्नरिंग लैंप, फॉलो मी होम हेडलैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट व रियर फॉग लैंप मिलता है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो आपको इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि इस कार में 7 और 8 सीटर का ऑप्शन दिया जाता है।

ऑफर और कीमत: अगर ऑफर की बात करें तो कंपनी मराजो पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये के अन्य लाभ शामिल हैं। महिंद्रा मराजो की कीमत 11,25,136 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।