पहली बार BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 168 लाख करोड़ के पार

0
513

मुंबई। दिवाली से पहले कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2.65 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। लेकिन इससे बाजार में खास उत्साह नजर नहीं दिखा। आज बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 85.81 अंक ऊपर 43,443 पर और निफ्टी 29.15 अंक ऊपर 12,719.95 पर बंद हुआ। बाजार की बढत बैंकिंग, फार्मा और मेटल शेयरों ने लीड किया। हालांकि, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड 168 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

निफ्टी में आयशर मोटर का शेयर 7% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कोल इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर भी 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स का शेयर 3% नीचे बंद हुआ है। एलएंडटी के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सुबह सेंसेक्स 58.27 अंक नीचे 43,298.92 पर और निफ्टी 31.10 अंक नीचे 12,659.70 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
आयशर मोटर2,526.007.46
बजाज फिनसर्व7,289.003.74
कोल इंडिया125.853.07
टाटा स्टील487.252.98
डिविज लैब3,431.001.90

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
टाटा मोटर्स146.153.34
एलएंडटी1,052.501.93
एचडीएफसी2,306.251.11
एचडीएफसी बैंक1,357.051.07
यूपीएल425.600.93

बीएसई पर करीब 55% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 168.31 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,856 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,599 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,063 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 142 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 41 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 317 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 182 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा