सवाई माधोपुर। उद्योगपति अनिल अंबानी गुरुवार को सवाई माधोपुर पहुंच गए हैं। यहां वे रणथंभौर नेशनल पार्क में रहेंगे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ रहेगा। अंबानी परिवार का यहां 3 से 4 दिन रहने का कार्यक्रम है। लॉकडाउन के बाद 1 अक्टूबर से रणथंभौर नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया था।
अनिल अंबानी चार्टर्ड प्लेन से पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटों के साथ पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से उनका रणथंभौर जाने का कार्यक्रम है। अनिल अंबानी के बेटे खुद गाड़ी ड्राइव कर रणथंभौर के लिए निकले। अंबानी परिवार द्वार रणथंभौर में ही दिवाली मनाए जाने की उम्मीद है।
जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे अनिल अंबानी ने किसी से बात नहीं की। वे एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। जानकारी अनुसार उनका सिर्फ रणथंभौर का ही कार्यक्रम बताया जा रहा है। उनके साथ आई टीम भी सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुई।