NTSE लाइव क्रेश कोर्स की शुरूआत 18 नवंबर से

0
829

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा एनटीएसई लाइव क्रेश कोर्स की शुरूआत 18 नवम्बर से की जा रही है। कोरोना संक्रमण काल में एलन डिजीटल की ओर से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के लिए यह विशेष शुरुआत की जा रही है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एनटीएसई मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों पर आधारित परीक्षा है। जिसमें विद्यार्थी की साइंस, सोशल साइंस, मेंटल एबिलिटी एवं मैथ विषयों की समझ को परखा जाता है।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल, प्रेक्टिस शीट्स एवं मॉक टेस्ट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी में टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विकसित हो सके। इस कोर्स में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।

विद्यार्थी ज्यादा जानकारी के लिए 0744-2752600 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी https://www.allen.ac.in/pncf/kota/2020-21/crash-course/ntse-stage-1-crash-course.asp पर जाकर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।