सेंसेक्स 552 अंक उछलकर 41,893 पर बंद, मार्केट कैप 163 लाख करोड़ के पार

0
543

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41,893.06 पर और निफ्टी 143.25 अंक ऊपर 12,263.55 पर बंद हुआ। आज बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 485 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शेयर में बढ़त के चलते कंपनी का मार्केट कैप 13.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बैंकिंग इंडेक्स में आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

जबकि ऑटो इंडेक्स में मारुति और बॉश लिमिटेड के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। भारती एयरटेल और गेल के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स 98.60 अंक ऊपर 41,438.76 पर और निफ्टी 36.35 अंक ऊपर 12,156.65 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
रिलायंस2,025.153.59
बजाज फिनसर्व6,267.153.50
इंडसइंड बैंक737.803.28
एचडीएफसी बैंक1,308.003.06
कोटक बैंक1,714.202.31

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
मारुति6,890.402.85
गेल85.801.89
भारती एयरटेल450.251.54
एशियन पेंट्स2,205.001.49
ग्रासिम793.401.37

बीएसई पर करीब 53% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 163.59 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,819 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,517 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,109 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 103 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 46 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 227 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 209 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा