नई दिल्ली। लेनोवो ने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नया हैंडसेट Lenovo K12 Note लॉन्च किया है। यह फोन भारत में लॉन्च हुए Moto G9 का रीब्रैंडेड वर्जन है। लेनोवो K12 नोट में शानदार आस्पेक्ट रेशियो, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने मोटो G9 के इस रीब्रैंडेड लेनोवो स्मार्टफोन को सउदी अरब में लॉन्च किया है। सफायर ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 160 डॉलर (करीब 11,800 रुपये) रखी गई है।
लेनोवो K12 नोट के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल असिस्टेंट ऐक्सेस करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जो चौकोर कैमरा मॉड्यूल के अंदर लगे हैं। इसमें LED फ्लैश के साथ एक 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।