ड्यूल रियर कैमरे के साथ Infinix Smart 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
467

नई दिल्ली। Infinix Samrt 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 2GB रैम 32GB में पेश किया गया है। Infinix Samrt 4 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। अगर कलर वेरिएंट की बात करें, तो फोन चार कलर वेरिएंट Midnight Black, Ocean Wave, Quetzal Cyan और Violet में आएगा। इसकी बिक्री भारत में 8 नवबर की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से शुरू होगी। Infinix Smart 4 स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Redmi 9A, Realme C11 और Samsung Galaxy M01 से होगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Smart 4 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 (Go edition) बेस्ड XOS 6.2 पर काम करेगा। फोन ड्यूल सिम (Nano) कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Infinix Smart 4 स्मार्टफोन में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। इसका रेजोल्ययूशन 1,640×720 पिक्सल होगा। फोन के फ्रंट में डॉट नॉच डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। फोन में octa-core MediaTek Helio A22 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा और बैटरी
अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Infinix Smart 4 के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका रेजोल्यूशन f/1.8 होगा। साथ ही एक डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 8MP का सपोर्ट दिया गया है, जिसे f/2.0 लेंस और LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा। Infinix Smart 4 स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

कनेक्टिविटी
फोन में कैमरा मोड के तौर पर ऑटो सीन डिटेक्शन, सिस्टम बोकेह, पैनोरमा और AY 3D बॉडी शेपिंग दिये गये हैं। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 171.82×77.96×8.9mm होगा, जबकि वजह 207 ग्रम होगा।