Samsung Galaxy F41 अब हुआ सस्ता, जानें नया दाम

0
420

नई दिल्ली।Samsung Galaxy F41 के दाम कंपनी ने कम कर दिए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हाल ही में F-सीरीज के इस पहले स्मार्टफोन को देश में लॉन्च किया था। गैलेक्सी एफ41 में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरियंट को 500 रुपये सस्ता कर दिया गया है।

Samsung Galaxy F41: कीमत व उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 500 रुपये की कटौती के बाद 15,499 रुपये में जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों वेरियंट को देश में क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy F41: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड वन यूआई पर चलता है। फोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।