मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन निवेशकों के समर्थन से बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 369.07 अंक ऊपर 40,126.65 पर और निफ्टी 102.50 अंक ऊपर 11,771.65 पर कारोबार कर रहे हैं। । बाजार में तेजी को बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 532 अंकों की बढ़त है।
निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है। एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर भी 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि अदानी पोर्ट का शेयर 1% नीचे कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
- तिमाही नतीजे – मंगलवार को सन फार्मा, पीवीआर, अदानी गैस, अदानी पोर्ट, और मुथूट फाइनेंस अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
- एनटीपीसी – दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.43% बढ़कर 3,504 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में 3,262.44 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी 19.78 करोड़ शेयरों की मंजूरी भी दी है।
- जी एंटरटेनमेंट – सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77.3% घटकर 93.41 करोड़ रुपए रहा, पिछले साल की समान तिमाही में 412.09 करोड़ रुपए था।
- रिलायंस कैपिटल – रिलायंस कैपिटल अपनी 5 सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी बेचेगी। इसमें प्रमुख रूप से रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के साथ अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए टेंडर जारी किया गया है। हिस्सेदारी को बेच कर कंपनी अपना कर्ज चुकाएगी। कंपनी के ऊपर करीबन 20 हजार करोड़ का कर्ज है।
- पीएनबी – सरकारी बैंक पीएनबी ने सोमवार को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 22% बढ़कर 621 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 507 करोड़ रुपए रहा था।