टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 4 पायदान फिसले

0
1045

नई दिल्ली। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की ताजा लिस्ट में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 4 पायदान लुढ़क कर अब 9वें नंबर पर आ गए हैं। शुक्रवार को वह पांचवें स्थान पर थे। आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब पौने नौ फीसद की गिरावट देखी गई। इसका असर आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी के नेटवर्थ भी पड़ा है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक सोमवार को मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 6.8 अरब डॉलर (करीब 50,658 करोड़ रुपये) कमी आई। अब उनकी संपत्ति 71.5 अरब डॉलर रह गई है।

एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी को एलन मस्क और वॉरेन बफेट ने पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी कमी आई है, हालांकि वो 96.7 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं।

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट

रैंकिंगरईसनेटवर्थ
1जेफ बेजोस179.4 अरब डॉलर
2बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली113.3 अरब डॉलर
3बिलगेट्स112.8 अरब डॉलर
4मार्क जुकरबर्ग96.7 अरब डॉलर
5एलन मस्क87.0अरब डॉलर
6वॉरेन बफेट76.2 अरब डॉलर
7लैरी एलिशन74.2 अरब डॉलर
8लैरी पेज71.9 अरब डॉलर
9मुकेश अंबानी71.5 अरब डालर
10सर्गी ब्रिन69.9  अरब डालर