नयी दिल्ली। त्योहारी मांग बढ़ने के बीच मंडियों में सीमित आपूर्ति के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों में मजबूती आई। जबकि सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले मांग न होने और भाव ऊंचा होने से मूंगफली सहित सीपीओ तेल में गिरावट का रुख रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यात की मांग न होने और विदेशों से आयातित सस्ते तेलों के मुकाबले मूंगफली औ मूंगफली तेल के भाव नरम बंद हुए।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में सीपीओ (कच्चा पाम तेल) 30 रुपये नरम हो 8,320 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। दूसरी ओर शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद सोयाबीन डीगम 10 रुपये सुधार कर 9,360 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। सूरजमुखी, सरसों और मूंगफली के मुकाबले सोयाबीन डीगम के भाव लगभग 25 प्रतिशत कम हैं।
निरंतर त्यौहारी मांग होने के कारण सरसों तेलों के भाव पूर्ववत बने रहे। कर्नाटक और महाराष्ट्र में सूरजमुखी के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिक रहे हैं। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 6,210 – 6,260 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,225- 5,275 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,900 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,020 – 2,080 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,280 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,855 – 2,005 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,975 – 2,085 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,350 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 9,360 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,320 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,250 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,600 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,750 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,320 – 4,370 लूज में 4,190 — 4,220 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।