नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी शाओमी जल्द ही Xiaomi Smart Door Lock Pro लॉन्च करने वाली है, जिसमें आपका चेहरा देखकर गेट खुल जाएगा, यानी शाओमी का यह नया स्मार्ट डोर लुक फेस रिकग्निशन फीचर से लैस होगा, जिसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस लॉक में कई अन्य आकर्षक फीचर हैं।
शाओमी ने स्मार्टफोन्स के बाद अब होम एंटरटेनमेंट, होम सिक्योरिटी समेत हाउसहोल्ड चीजें भी बनानी शुरू कर दी है, जिसके स्मार्ट डोर लॉक प्रो एक खास प्रोडक्ट है और इससे शाओमी लोगों के घरों में अपनी पहुंच और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में है।
फोन पर आएंगे नोटिफिकेशंस
फिलहाल मार्केट में कई स्मार्ट डोर लॉक हैं, जो कि फिंगर प्रिंट सेंसर, पासवर्ड के साथ ही फेस रिकग्निशन फीचर से साथ है, लेकिन शाओमी का स्मार्ट डोर लॉक ऐप फ्रंट कैमरे से लैस होगा, जिसमें सबसे पहले लॉक सिस्टम आपका चेहरा स्कैन करेगा और फिर गेट खुलेगा। इसमें अलार्म समेत अन्य फीचर्स भी हैं, जिनकी मदद से आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन जाएगा कि कोई आपका गेट तोड़ने की कोशिश कर रहा है या लॉक के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है।