सावधान ! बाजार में आ गया 200 का नकली नोट, एक व्यक्ति पकड़ा

0
444

वाराणसी। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भारत में करेंसी के रूप में सरकार ने नए नोट चलाए. उस समय तो बाजार में चल रहे नकली नोटों पर लगाम लग गई लेकिन शायद उसका असर लंबा नहीं रहा। अभी तक भारत में 2 हजार से लेकर 500 रुपये तक का जाली नोट चल रहा था, लेकिन अब मार्केट में 200 का जाली नोट भी आ गया है। ऐसे ही 200 रुपये के जाली नोट का मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया जहां पुलिस ने 200 के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर सब्जी मंडी में एक दुकान पर एक युवक दो सौ का नकली नोट चला रहा था। शक होने पर दुकानदार ने नोट को परख कर बताया कि यह नोट तो नकली है। नकली नोट की खबर सुनते ही बाजार में लोगो की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली और चार नकली नोट बरामद किए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पुलिस को युवक के पास से IAV 791518 नंबर के तीन और IAV 791519 नंबर का एक नकली 200 का नोट मिला। पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले तीन नकली नोट चला चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।