2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने का लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे: मोदी

0
449

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण देश की इकॉनमी बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भरोसा जताया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर (5 Trillion dollar economy) के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेगी।

इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि निराशावादी लोगों को इस पर संदेह हो सकता है लेकिन देश की जनता को इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है। इसी भरोसे से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। मोदी ने कहा, ‘आज हमारे कोरोना वॉरियर 18 से 20 घंटे मरीजों की सेवा कर रहे हैं, इससे हमें ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।’

अगले साल कर लेंगे भरपाई
मोदी ने कहा, ‘अगर इस साल महामारी के कारण हम ज्यादा तेजी से विकास नहीं कर पाए तो इस नुकसान की भरपाई के लिए हम अगले साल और तेज दौडेंगे। अगर हम रास्ते में आने वाली अड़चनों से डर गए तो हम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। भारत परचेजिंग पावर पैरिटी में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है। हम चालू यूएस डॉलर के हिसाब से भी भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनमी बनाना चाहते हैं। 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य से हमें इसे हासिल करने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड अपने लक्ष्यों को हासिल करने का रहा है। हमने ग्रामीण स्वच्छता के लक्ष्य को समयसीमा से पहले पूरा किया, ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य भी समय से पहले पूरा हुआ, 8 करोड़ उज्जवला कनेक्शन का टारगेट भी समयसीमा से पहले हासिल हुआ। इसलिए हमारे ट्रैक रेकॉर्ड और निरंतर सुधारों को देखते हुए लोगों को लक्ष्य हासिल करने की हमारी क्षमताओं पर भरोसा है।