नई दिल्ली। Vivo V-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Vivo V20 SE को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही अब इस स्मार्टफोन को दो भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी कीमत का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Vivo V20 SE की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo V20 SE की कीमत
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V20 SE स्मार्टफोन क्रोमा और रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर पर 20,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V20 SE स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में Snapdragon 665 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
कैमरा और बैटरी
कंपनी वीवो वी20 के स्पेशल एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस मौजूद होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी।