नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली पॉप्युलर कंपनी वीवो जल्द ही नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Origin OS है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह से मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS को रिप्लेस करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
दरअसल, वीवो लंबे समय से ऐंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है और इस कोशिश में कंपनी ने मौजूदा फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम में कई अपडेट्स किए, जिससे ऐंड्रॉयड 10 और एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड स्मार्टफोन्स का परफॉर्मेंस बेहतर हो। अब इसी कोशिश में वीवो ओरिजिन के नाम से नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन है।
Vivo X60 series के फोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम
टिप्स्टर Digital Chat Station की मानें तो वीवो का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Origin OS एक तरह से Original OS के शॉर्ट रूप में जाना जाएगा। माना जा रहा है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल लॉन्च कर दिया जाएगा और कंपनी अपने फ्लैगशिप Vivo X60 series के स्मार्टफोन्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी। वीवो की मानें को यह ओएस ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड स्मार्टफोन्स के साथ कंपैटिबल होगा। वीवो के कई फोन फिलहाल ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड हैं और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले ज्यादातर फोन ऐंड्रॉयड 11 पर ही बेस्ड होने वाले हैं।
जल्द लॉन्च होंगे Vivo V20 Pro और V20 SE
वीवो ने बीते हफ्ते भारत में VIVO V20 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है। वीवो आने वाले समय में VIVO V20 Pro और VIVO V20 SE जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि वीवो वी20 प्रो की कीमत वीवो वी20 से ज्यादा होगी, लेकिन वीवो वी20 एसई की कीमत 20 हजार के आसपास रह सकती है। ये दोनों फोन फीचर्स के मामले में शानदार होने वाले हैं और इनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।