जयपुर। अब शहरवासियों के मोबाइल पर ही पानी का बिल आ जाएगा। पीएचईडी ने ऑनलाइन पानी का बिल भेजने के लिए एप तैयार करवा लिया है। इस एप की फाइनल ट्रायल चल रही है, इसके बाद जो खामियां रहेगी उनमें सुधार किया जाएगा, ताकि उपभोक्ता तक आसानी से तय समय में बिल भेज दिया जाए। एप की लांचिंग के बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
फिलहाल अभी केवल ऑनलाइन पानी का बिल जमा करवाने की सुविधा ही उपलब्ध है। बिल देने के लिए पीएचईडी कर्मचारियों कोे प्रत्येक उपभोक्ता के घर तक जाना पड़ता है। एप लांच होते ही संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल नंबर व ई-मेल पर ही पानी का बिल भेज दिया जाएगा। इस सुविधा से शहर के 5.68 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हाेंगे, अगर कोई उपभोक्ता घर से बाहर है, कहीं भी है तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिल आ जाएगा। और ऑनलाइन ही जमा करवा सकते है।