नई दिल्ली। देश में जीएसटी प्रणाली के लिए टेक्नोलॉजी प्रदाता कंपनी, माल एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) ने कंपोजिशन टैक्सपेयरों के लिए एक राहत भरी सुविधा उपलब्ध कराई है। कंपोजिशन टैक्सपेयर, अपनी तिमाही स्टेटमेंट यानी CMP-08, की निल फाइलिंग अब SMS से भी कर सकते हैं। यानी यदि किसी तिमाही में किसी कंपोजिशन टैक्स्पेयर का लेन-देन शून्य (निल) है, तो वह SMS भेजकर अपना स्टेटमेंट फाइल कर सकता है। इसके लिए उसे जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि जीएसटी पोर्टल पर भी फाइलिंग की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।
कंपोजिशन टैक्सपेयर, वे करदाता होते हैं, जो जीएसटी की कंपोजिशन स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर्ड होते हैं। यह स्कीम विशेषकर छोटे कारोबारियों के लिए होती हैं, जिन्हें एक फिक्स दर, एकमुश्त टैक्स पेमेंट और साल में सिर्फ एक बार रिटर्न फाइल करने की सुविधा होती है। GSTN द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कंपोजिशन टैक्सपेयर्स की कुल संख्या 17.11 लाख है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20% (3.5 लाख) करदाता निल स्टेटमेंट फाइल करते हैं, जो इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
कैसे फाइल करें SMS से NIL फॉर्म CMP-08
- अपने फोन से NIL C8GSTINReturn Period टाइप करके 14409 पर भेजें. उदाहरण के लिएअप्रैल-जून 2020 तिमाही का निल स्टेटमेंट फाइल करने के लिए यह SMS भेजें: NIL C8 07AXXXXXXXXXXZ6 062020
- इस SMS के भेजे जाने के बाद, करदाता एक 6 अंको का वेरिफिकेशन कोड SMS के जरिये प्राप्त करेगा। यह वेरिफिकेशन कोड पुनः 14409 पर CNFC8 Verification Code फॉर्मेट में भेज दें। उदाहरण के लिए यदि वेरिफिकेशन कोड 324961 है, तो SMS करें- CNF C8 324961.
- जब सिस्टम वेरिफिकेशन कोड की पुष्टि कर लेगा, तो आपको एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) भेज दिया जाएगा। यह ARN आपको SMS के अलावा रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी प्राप्त होगा, जो यह दर्शाएगा कि आपकी निल फाइलिंग सफलतापूर्वक हो गई है। इसके बाद, आप पोर्टल पर जाकर फाइलिंग का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- कृपया ध्यान दें कि यदि SMS अपूर्ण या सही नहीं है अथवा उपरोक्त फॉर्मेट में नहीं भेजा गया है, तो निल फाइलिंग सफल नहीं हो पाएगी। इसलिए SMS भेजते समय सुनिश्चित करें कि वह सही फॉर्मेट में ही भेजा जा रहा हो।
इससे पहले SMS के जरिये NIL GSTR-3B और NIL GSTR-1की फाइलिंग की सुविधा दी जा चुकीहै। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए इस लिंक (www.gst.gov.in/newsandupdates/read/409) पर क्लिक कीजिए।