सेंसेक्स 127 और निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ बंद

0
532

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 127.01 अंक ऊपर 40,685.50 पर और निफ्टी 33.90 अंक ऊपर 11,930.35 पर बंद हुआ है। बाजार में आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.93% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंकिंग इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी में मारुति का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। ऑटो इंडेक्स में भारत फोर्ज का शेयर 6% बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा टाटा स्टील के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त रही। पावर ग्रिड के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2% नीचे बंद हुआ है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
मारुति7,102.004.26
महिंद्रा एंड महिंद्रा624.303.30
टाटा स्टील423.053.27
पावर ग्रिड169.902.91
बजाज ऑटो3,090.002.79

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
अल्ट्राटेक सीमेंट4,502.002.44
एचसीएल टेक852.501.59
एचयूएल2,145.401.56
गेल87.451.35
हिंडाल्को182.051.30

बीएसई पर करीब 58% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160.57 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • 2,867 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,689 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,027 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
  • 123 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 48 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे।
  • 326 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 187 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा।