नई दिल्ली। त्यौहारी मांग बढ़ने के अलावा मध्य प्रदेश में अगस्त माह में बरसात की कमी तथा महाराष्ट्र में हाल की भारी बरसात के कारण प्रति हेक्टेयर ऊपज कम होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार दिखा जबकि आगरा के सलोनी मंडी में सरसों हाजिर भाव बढ़ने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि नवरात्र के दौरान मांग बढ़ने तथा बरसात के कारण सोयाबीन की पैदावार कम होने से सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव में क्रमश: 80 रुपये और 70 रुपये का सुधार आया। सरसों में ब्लेंडिंग के लिए सोयाबीन डीगम की मांग बढ़ने से भी सोयाबीन डीगम में सुधार आया। इसके अलावा आगरा के सलोनी मंडी में सरसों के भाव में 100 रुपये की तेजी दिखी और कीमत 6,400 रुपये क्विन्टल हो गया जिससे सरसों तिलहन और तेलों की कीमतों में पर्याप्त सुधार आया। उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की तेजी है।
लेकिन मांग कमजोर होने से सीपीओ के साथ साथ पामोलीन दिल्ली और कांडला के भाव क्रमश: 7,900 रुपये, 9,300 रुपये और 8,550 रुपये प्रति क्विन्टल के पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन उत्पादक किसानों की हालत पतली है क्योंकि प्रति हेक्टेयर पैदावार कम होने से किसानों को आधी लागत भी नहीं मिल पा रही है। महाराष्ट्र में अधिक बरसात के कारण लातुर, नांदेड़ जैसी जगहों पर भी सोयाबीन की उपज प्रभावित हुई है।
सोयाबीन दाना और लूज के भाव में 30-30 रुपये का सुधार दर्ज हुआ। सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली में स्थिरता बनी रही। जबकि स्थानीय मांग के कारण बिनौलामिल डिलीवरी (हरियाणा) के भाव में 50 रुपये का सुधार आया। बाजार सूत्रों का कहना है कि हाफेड से सरसों की खरीद करने के लिए बुधवार को जयपुर के एनसीडीईएक्स में जानबूझकर सरसों के भाव को तोड़ा गया है।
एनसीडीईएक्स एक्सचेंज में सरसों के नवंबर डिलीवरी अनुबंध का भाव 5,700 रुपये क्विन्टल (42 प्रतिशत कंडीशन पर) है जबकि जयपुर में इसका हाजिर भाव 5,900 रुपये क्विन्टल है। तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 5,750 – 5,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,225- 5,275 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,965 – 2,015 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,780 – 1,930 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,900 – 2,010 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,220 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 9,150 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,900 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,150 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,300 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,550 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,300 – 4,325 लूज में 4,170 — 4,200 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।