नई दिल्ली।Tata Motors ने अपनी Nexon EV की कीमत में बढ़ोतरी की है। नेक्सॉन ईवी अब 26,000 रुपये महंगी होगी । कंपनी ने XZ+ और XZ+ LUX वेरियंट की कीमत बढ़ाई है। वहीं कार के बेस XM वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया ग
नेक्सॉन EV की कीमत
टाटा नेक्सॉन ईवी के XM वेरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं XZ+ और XZ+ LUX वेरियंट की कीमत अब क्रमश: 15.25 लाख और 16.25 लाख रुपये है। इससे पहले कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच थी।
बैटरी और परफॉर्मेंस
टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
312 किलोमीटर की लंबी रेंज
टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा।