कोटा। महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती पर शनिवार को अग्रवाल समाज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। जहां कोरोना गाइडलाइन के चलते महाराजा अग्रसेन और माता माधवी का कुलदेवी लक्ष्मी के साथ घरों में पूजन किया जाएगा। वहीं महाराजा के दर्शन चांदी के पालकी में हो सकेंगे।
अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल तथा युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते चांदी की पालकी में महाराजा अग्रसेन को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जैन धर्मशाला श्रीपुरा परिसर में ही घुमाया जाएगा। इस दौरान 44 किलो का केक काटा जाएगा तथा उसके बाद आरती व प्रसाद वितरण होगा। संजय गोयल ने बताया कि समारोह के दौरान 11 चिकित्सकों का अग्ररत्न देकर सम्मान किया जाएगा।
अग्रवाल मोमीयां पंचायत महिला मंडल की अध्यक्ष शिखा मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर सुबह 8 बजे बृजगोपालजी के मंदिर में महाराजा का पूजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती पर अपने घरों पर ध्वजा फहराई जाएगी तथा घरों के बाहर रंगोली के साथ दीपक सजाए जाएंगे।
अग्रसेन चौराहा फूलो से सजा
अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र व सचिव परेश गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति अग्रसेन चैराहे पर आकर्षक सज्जा कराई जा रही है। जिसके अन्तर्गत पूरे चैराहे पर विद्युत सज्जा के साथ ही फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा।
1000 मास्क बांटेंगे
महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के संभागीय अध्यक्ष संजय गोयल व महामंत्री परमानन्द गर्ग ने बताया कि जयन्ती पर शनिवार को बृज गोपाल जी मन्दिर से गीता भवन तक कोरोना जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसमें कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनजागृति रथ के साथ अग्रबंधु चलेंगे। इस दौरान जनजागरण पत्रक और 1000 मास्क वितरित किए जाएंगे।
सेल्फी विद अग्रसेन जी
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब द्वारा ‘सेल्फी विद महाराजा अग्रसेन’ के तहत महाराज अग्रसेन के फोटो व प्रतिमा के साथ मंे अपनी एक सेल्फी प्रतियोगिता रखी गई है। संस्था के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि सबसे अच्छी 10 सेल्फी फोटो को चांदी के सिक्के पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।सचिव शैलेश गुप्ता ने बताया कि जयन्ती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चैराहे पर महाराज अग्रसेन की 101 दीपक से महाआरती की जाएगी।