जयपुर। जिले के दूदू क्षेत्र में देर रात पुलिस ने दूध चोरी का खुलासा किया। बदमाश सरस डेयरी के टैंकर से दूध चोरी करके उसमें मिलावट कर रहे थे। पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित ढाबे पर रेड मारकर गिरोह को मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दूध का टैंकर भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौजमाबाद स्थित एक ढाबे पर दूध के टैंकर में मिलावट की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने गिरोह के एक सदस्य को टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते पकड़ा। जिस सरस के टैंकर को चोर निशाना बना रहे थे, उसमें 20 हजार लीटर दूध भरा था।
टैंकर से चोरों ने करीब 3 ड्रम दूध चुराया। इसके बाद उतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया। पुलिस ने इस मामले में टैंकर चालक सुशील कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, गैंग के दूसरे सदस्य देवा उर्फ दयाराम और जितेंद्र उर्फ जीतू जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इनके पास सील तोड़ने के उपकरण और जनरेटर बरामद किया गया है।