मुंबई। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के इतिहास में मंगलवार को पहली बार ऐसा कुछ हुआ जो इन 12 सीजन में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। अमिताभ बच्चन जब कंटेस्टेंट से सवाल पूछ रहे थे, तभी उनका कंप्यूटर हैंग हो गया। वैसे अमिताभ बच्चन ने समझदारी का परिचय देते हुए स्थिति को अच्छी तरह संभाला।
कौन बनेगा करोड़पति शो की सफलता में अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा हाथ है। अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज से इस शो में चार चांद लगाते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी हाजिरजवाबी से कंटेस्टेंट और दर्शकों को कई बार चौंकाते रहे हैं, लेकिन मंगलवार को इतने सीजन में वे खुद पहली बार चौंके।
अमिताभ बच्चन मुंबई के स्वप्निल चव्हाण से सवाल पूछ रहे थे कि अचानक उनका कंप्यूटर हैंग हो गया। अमिताभ ने कहा- ‘अगला सवाल दो हजार रुपए के लिए आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर’, लेकिन सवाल स्क्रीन पर नजर ही नहीं आया।
अमिताभ ने तीन बार कहा- ‘दो हजार का सवाल, दो हजार रुपए, दो हजार रुपए।’ जब सवाल स्क्रीन पर नहीं आया तो अमिताभ ने स्थिति संभालते हुए कहा- ‘कंप्यूटर जी अटक गए हैं।’ इसी बीच सवाल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख गया और बिग बी ने कहा- ‘आ गया, आ गया।’ इसके बाद अमिताभ ने सवाल पूछा और चव्हाण ने उसका सही जवाब दिया।
मंगलवार को स्वप्निल चव्हाण से पहले पटना की राज लक्ष्मी ने केबीसी 12 में शानदार प्रदर्शन किया। चारों लाइफ लाइन खत्म होने के बाद भी उन्होंने पूरे विश्वास के साथ खेलते हुए 12 लाख 50 रुपए जीते। राज लक्ष्मी ने इसके बाद 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब मालूम नहीं होने पर गेम क्विट किया।